परीक्षा से बचने के लिए खुद को किडनैप किया

 छात्र ने पिता को मैसेज भेजा, बोला- पुलिस को बताया तो बेटे को खो दोगे

मेरठ।थाना टीपीनगर क्षेत्र में एक छात्र ने परीक्षा से बचने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। उसने परिजनों को मैसेज भेजकर रुपए की मांग तक कर दी। परिजन सीधे थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने छानबीन शुरु की और कुछ घंटे बाद ही छात्र को मवाना से बरामद कर लिया।

छात्र सोमवार शाम ट्यूशन के लिए घर से निकला। कुछ घंटे बाद ही छात्र के परिजनों को एक मैसेज मिला, जिसे पढ़कर उनके होश उड़ गए। यह मैसेज उनके बेटे के मोबाइल से था, जिसमें उसके अपहरण की सूचना दी गई थी।बताया जाता है कि मैसेज में अपहरणकर्ताओं के द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। यह भी कहा गया था कि जल्द ही वह रुपए कहां लेकर आने हैं, इसका पता भी बता देंगे। धमकी तक दी गई कि अगर पुलिस से शिकायत की गई तो बेटे को खो दोगे। इसके बाद परिवार में खलबली मच गई।

यह मैसेज बेटी के मोबाइल फोन पर आए थे। परिजन सीधे मोबाइल लेकर टीपीनगर थाने आ गए और पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने परिवार से तहरीर ली और छानबीन शुरु कर दी। कुछ ही घंटे में पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। खुलासा किया कि यह मैसेज छात्र के मोबाइल से खुद छात्र ने ही किए थे।

मवाना में मिली छात्र की लोकेशन

पुलिस ने जल्द ही छात्र की लोकेशन भी ट्रेस कर ली जो मवाना में मिल रही थी। रात में ही एक टीम मवाना भेजी गई, जहां पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया। छात्र के मिलने के बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली।

परीक्षा ना देनी पड़े, रच दी साजिश

 साल छात्र की बोर्ड की परीक्षाएं हैं। वर्तमान में प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा से बचने के लिए ही उसने अपने अपहरण की साजिश रच दी और खुद ही मैसेज भी भेज दिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts