मेरठ में 55 करोड़ की 15 परियोजनाओं को मिली मंजूरी
भारत माता चौक बनेगा नई पहचान, बारात घर और ओपन जिम भी बनेगी
मेरठ। मेरठ में आधारभूत संरचना को मजबूत करने और सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम को अवस्थापना विकास निधि से बड़ी सौगात दी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में कुल 55 करोड़ रुपए की लागत वाले 15 विकास प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट भारत माता चौक (बेगमपुल) का है, जिस पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बैठक की अध्यक्षता महापौर हरिकांत अहलूवालिया और डीएम डॉ. वीके सिंह ने की। इस दौरान नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एमडीए उपाध्यक्ष संजय मीणा, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
भारत माता चौक बनेगा शहर की पहचान
शहर के आठ प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि संसाधनों को बिखेरने के बजाय शहर के केंद्र बिंदु भारत माता चौक को प्राथमिकता दी जाए। इसके बाद चौक के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, यातायात प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं के लिए बजट 5 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए किया गया।
पल्लवपुरम को मिलेगा नया बारातघर
पल्लवपुरम क्षेत्र में नगर निगम की भूमि पर 3 करोड़ रुपए की लागत से नए बारातघर के निर्माण को मंजूरी दी गई। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने का फैसला भी लिया गया, जिससे कम रखरखाव में बेहतर रोशनी मिल सकेगी।
वीआईपी इलाकों की सड़कें होंगी दुरुस्त
सिविल लाइन क्षेत्र, सर्किट हाउस, कमिश्नरी और बच्चा पार्क से जुड़ी सड़कों के निर्माण और सौंदर्यीकरण पर विशेष फोकस किया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण सीएम ग्रिड योजना के तहत कराया जा रहा है।
महापौर ने कहा कि रैपिड रेल शुरू होने के बाद दिल्ली रोड और उससे जुड़े इलाकों को प्राथमिकता में रखा जाएगा। भविष्य की यातायात जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत माता चौक और दिल्ली रोड का विकास किया जाएगा।
सफाई व्यवस्था पर डीएम सख्त
बैठक में डीएम ने शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ स्वच्छता शहर की पहचान होनी चाहिए।
प्रमुख स्वीकृत योजनाएं (कीमत)
17 प्राथमिक स्कूलों का जीर्णोद्धार – 2. 44 करोड़
स्ट्रीट लाइट स्वचालित प्रणाली – 3 करोड़
100 पार्कों में ओपन जिम – 6करोड़
196 वेंडिंग जोन का निर्माण – 5.07करोड़
कान्हा गोशाला का विस्तार – 3.61करोड़
निगम कार्यालय का सौंदर्यीकरण – 10 करोड़


Vary nice and informative news thank you sir
ReplyDelete