चलती कार में लगी भीषण आग
चालक सुरक्षित निकला, पूरी कार जलकर खाक
मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऊर्जा भवन के पास शनिवार रात एक चलती कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि चालक मनोज कुमार ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना शनिवार रात उस समय हुई जब मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी मनोज कुमार अपनी एस-क्रॉस कार से घर लौट रहे थे। ऊर्जा भवन के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी से अचानक चिंगारी उठने लगी।मनोज कुमार ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके कुछ ही पलों में कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और वह पूरी तरह आग का गोला बन गई।आग की भयावहता देख आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। मनोज कुमार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने से पहले ही पूरी कार जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया और आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों व इमारतों को सुरक्षित रखा।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट करेगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारू कराया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी हुई है।


No comments:
Post a Comment