मेजर शुभम सैनी की देहरादून हादसे में मौत

कार का संतुलन बिगड़ने से गहरी खाई में गिरी कार 

घसौली गांव में शोक, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

 मेरठ।  कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव घसौली निवासी मेजर शुभम सैनी उत्तराखंड के देहरादून में एक सड़क हादसे में शहीद हो गए। चकराता में तैनात मेजर सैनी की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

सेना अधिकारियों ने घटना की सूचना मेजर सैनी के परिजनों को दी। यह दुखद समाचार गांव घसौली पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। परिवार के सदस्य माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। उनके घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।

हादसे के समय मेजर शुभम सैनी कार में अकेले थे। पहाड़ी रास्ते पर वाहन का संतुलन बिगड़ने से कार गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय पुलिस और सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया, लेकिन तब तक मेजर सैनी का निधन हो चुका था।मेजर शुभम सैनी देहरादून के चकराता में तैनात थे। उन्हें एक काबिल और अनुशासित अधिकारी के तौर पर जाना जाता था। गांव के लोगों के अनुसार, शुभम बचपन से ही देश सेवा का सपना देखते थे और अपनी मेहनत से सेना में अधिकारी बने।

परिवार के सदस्य उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मेजर शुभम सैनी का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव घसौली लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें प्रशासन और सेना के अधिकारी भी शामिल होंगे।

शुभम सैनी 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। पहली पोस्टिंग पंजाब के भठिंडा में मिली थी। इसके बाद चकराता में उनकी दूसरी पोस्टिंग थी। आज शनिवार 17 जनवरी को उनकी एक्सीडेंट होने से मोत हुई है। पिता सत्यांश सैनी का रो रोकर बुरा हाल है।शादी हुई नहीं है बड़ा भाई है दूसरे नंबर पर फौजी था सबसे छोटी बहन है पिता खेती करते है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts