सीसीएसयू  के हॉस्टल में भिड़े छात्रों के गुट

देर रात कुलपति कार्यालय पर धरना देने पहुंचे छात्र, प्रबंधन बोला होगी कठोर कार्रवाई

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के आर के छात्रावास में छात्रों के दो गुटों में शनिवार देश शाम विवाद हो गया,। इसके बाद वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर हॉस्टल वार्डन और अन्य विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया गया

विश्वविद्यालय के चीफ प्राेक्टर डॉक्टर वीरपाल सिंह का कहना है कि आर के हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद था। हॉस्टल की लाइट जाने के दौरान यह ज्यादा बढ़ गया इसके बाद छात्र आपस में हंगामा कर रहे थे तब हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया कल सुबह छात्रों की सीसीटीवी के माध्यम से पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

कुलपति ऑफिस पर पहुंचे छात्र

हंगामा करने वाले छात्रों का एक अच्छा हंगामा के बाद कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देने के उद्देश्य भी पहुंचा लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उनको समझा कर वहां से भेज दिया गया प्रबंधन द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद स्थिति को सामान्य किया गया दोनों गुटों को फिलहाल के लिए समझा दिया गया है सुबह कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लगातार वायरल हो रहे हैं हॉस्टल के वीडियो

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रावासों के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं कभी दीपावली पर छात्र पेट्रोल बम जलते हैं तो कभी छात्रों का आपसी विवाद रहता है। इन सभी के बावजूद प्रबंधन इस प्रकार अनुशासनहीनता फैलाने वाले छात्रों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अक्षय बैंसला ने कहा कि हॉस्टलों में बाहरी छात्रों का भी आना-जाना लगा रहता है जो सिर्फ माहौल बिगाड़ने का ही काम करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts