एलटी ग्रेड परीक्षा  की परीक्षा शांति पूर्वक  संपन्न

28 केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थी शामिल, 35 हजार पंजीकृत

 मेरठ। शनिवार को शहर में  28 केन्द्रों पर एलटी ग्रेेड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सख्त नियमों के बीच शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गयी। 

 शनिवार को भी दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया ।इस परीक्षा के लिए कुल 35,024 परीक्षार्थी पंजीकृत  थे। जिसके लिए परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा, सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई।आयोग के निर्देशानुसार, परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गयी । पहला सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चला।

परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए । प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सह केंद्र व्यवस्थापक और 50 प्रतिशत बाहरी निरीक्षकों की तैनाती की गई थी। सभी अधिकारी और कर्मचारी परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले ही केंद्रों पर उपस्थित हो गए थे।

पीएमश्री जीआईसी के उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने बताया कि आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया, जिससे परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई।परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया गया, जबकि 45 मिनट पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। ई-प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य था।मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डिजिटल घड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू था। प्रश्नपत्रों के ट्रंक सीसीटीवी निगरानी में खोले गए। इन सभी उपायों के कारण मेरठ में एलटी ग्रेड परीक्षा कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts