सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने आए लोगों को रोका
ज्वालागढ़ में 5 जनवरी को हुई थी हत्या, राज्यमंत्री को टोल प्लाजा पर रोका
मेरठ। सरधना के ज्वालागढ़ में मुजफ्फरनगर के सोनू कश्यप की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कपसाड़ गांव का मामला शांत नहीं हुआ था। उसके साथ अब ज्वालागढ़ में आक्रोश भड़क रहा है। बुधवार को गांव मे काफी पुलिसबल तैनात है। साथ ही पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे नेताओं, लोगों को पुलिस मिलने नहीं दे रही है।
वहीं राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप भी पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको दादरी के पास ही रोक दिया है। मृतक सोनू की बहन और परिजनों को दादरी में भिजवाया जा रहा है। जहां मंत्री से मुलाकात होगी।काफी लोगों को मेरठ शहर में एंट्री ही नहीं दी गई। उनको शहर के बाहर ही बॉर्डर पर रोक दिया गया है। कुछ को दादरी में ही रोक दिया गया है। वहीं जो लोग गांव पहुंच भी गए हैं उनको पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा। मृतक सोनू कश्यप की मां और बहन मेरठ ज्वालागढ़ में आए हैं। क्योंकि यहीं सोनू को मारा गया था। उनसे मिलने जो लोग आ रहे हैं उनकी मुलाकात नहीं कराई जा रही है।
गांव में भारी फोर्स तैनात बाहरियों को रोका
मौके पर पहुंचे कश्यप बिरादरी के नेताओं ने कहा कि किस तरह से इस परिवार की मदद हो सकती है। वो मदद करने का प्रयास सरकार को भी करना चाहिए। सीओ ने कहा कि मंत्रीजी से मुलाकात करने परिवार को दौराला पर भेजा गया है।हमारा उद्देश्य भी पीड़ित परिवार को सही न्याय देना और मदद करना है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में काफी पुलिसबल तैनात किया गया है।
भाई बोला-पुलिस हमारे लोगों को क्यों रोक रही है
पीड़ित के भाई ने कहा- पुलिस ने सही केस नहीं खोला है। आरोपी केवल एक नहीं है बल्कि 4 लोग हैं। ये चारों लोग भी इसी आरोपी के साथ थे। जो सीसीटीवी में दिखे हैं। वो ठेके पर भी थे और सलावा चौकी के पास भी इनके पास थे। लेकिन पुलिस ने केवल एक आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजा है। हमें इंसाफ चाहिए।
बहन रोते हुए कहने लगी मुझे न्याय चाहिए
मृतक सोनू की बहन ने कहा कि हमसे जो लोग मिलने आ रहे हैं उनको पुलिस रोक रही है। कुछ कार्यवाही भी पुलिस नहीं कर रही है। मैं आज मेरठ अपने भाई को इंसाफ दिलाने आई हूं, लेकिन पुलिस रोक रही है। जो हमारा बच्चा खत्म हो गया है इधर पुलिस भी हमें रोक रही है।


No comments:
Post a Comment