शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन 

 मेरठ। अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूलमें शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन कराया गया। कार्यशाला का आरंभ विद्यालय के डायरेक्टर एडवोकेट श्री सचिन शर्मा जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।कार्यशाला का शीर्षक न्यू टीचिंग स्ट्रेटजी रहा। कार्यशाला की मुख्य वक्ता श्रीमती मृदुला जैन  रही। 

कार्यशाला में मृदुला  जैन  के द्वारा एनईपी2020, एनसीएफ 2023, वह वर्तमान समय की कक्षाओं में विभिन्न प्रकार की स्ट्रेटेजी पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में एक्सपीरियंशियल लर्निंग कोलैबोरेटिंब लर्निंग अनेक प्रेरक प्रसंग पर चर्चा हुई। कार्यशाला में शिक्षकों हेतु अनेक प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों भी कराई गई,जिन्हें अपने शिक्षक के दौरान शिक्षण प्रयोग कर सकेंगे, वह अपनी कक्षाओं को अधिक रोचक व आकर्षक बना सकेंगे।कार्यशाला के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.विकास प्रताप सिंह के द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया तथा सभी शिक्षकों को विभिन्न नीतियों को अपनी कक्षाओं में प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया एवं मधुबन प्रकाशन से  अरविंद शर्मा  एवं सुमित शर्मा  ने अपनी उपस्थित से कार्यशाला को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।इस कार्यशाला में डॉ. दिव्या भारद्वाज ,गुंजन गर्ग, प्राची गर्ग, इंदु शर्मा ,प्रभांशु राणा, अशरफ अली, हुमैरा, इमरान खान, अनीता मिश्रा ,आरती भढ़ाना, विशाखा शर्मा, रितु खट्टर,रीता शर्मा, संगीता शर्मा, बृजेश शर्मा , मुस्कान चौधरी,कोमल दुरेजा,रिजवान , कोमल शर्मा, ज्योति शर्मा, रिचा शर्मा, मुजीर उस्मानी,आदि कार्यशाला में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts