चंदा स्पोर्टस ने एमएफए एफसी को हराया
मेरठ। तोपखाना फुटबॉल मैदान में चल रहे दुर्गा सिंह लीग ट्राफी के दूसरे दाे मैच खेले गये पहले मैच में चंदा स्पोट्रस ने मैच जीता। वही दूसरे मैच में रंजन स्पोर्टिग व जीनियर फुटबॉल क्लब को एक -एक अंक मिला।
पहला मैच चंदा फुटबॉल क्लब और एमएफए एफसी के बीच खेला गया तथा दूसरा मैच रंजन स्पोर्टिंग और जीनियस फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया । पहले मैच के पहले हाफ में चंदा क्लब के विनय ने लगातार दो गोल करके अपनी टीम को दो गोल से आगे कर दिया तथा दूसरे हॉफ में वरुण भटनागर ने भी अपनी टीम के लिए दो गोल किये उसके बाद मैच के आखिरी समय में चंदा क्लब के वारिस ने अपनी टीम का चौथा गोल किया अंत में आज के पहले मैच में चंदा क्लब ने चार गोल से जीत हासिल की। दूसरा मैच रंजन स्पोर्टिंग और जीनियस क्लब के बीच खेला गया। दोनो टीमों ने एक दुसरे के गोल पर लगातार हमले किये। दोनो टीमों के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। मैच के पहले हाफ में 20 वे मिनट में चित्रांश ने अपनी टीम का पहला गोल किया दोनों ही टीमों ने अच्छा तालमेल दिखाया और मैच के सेकंड हाफ में रंजन स्पोर्टिंग के कृष्णा ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर कर दिया अंत में आज का दूसरा मैच बराबरी पर रहा । दोनो टीमाें को एक-एक अंक दिया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रवीण शर्मा वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता ने दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ी विष्णु शर्मा रिटायर असिस्टेंट कमिश्नर, अशोक भटनागर, पॉल थॉमस, राजेंद्र प्रकाश, अमरनाथ गुप्ता, स्टेडियम फुटबॉल कोच रामचंद्र, कौशल यादव, सतीश कुमार , प्रदीप रस्तोगी एडवोकेट, राजेंद्र सिंह रंजन फुटबॉल संघ के सचिव ललित पंत व आयोजन सचिव हरीश ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि समय को देखते हुए कल से पहला मैच 1:00 बजे शुरू किया जाएगा ।


No comments:
Post a Comment