रोहटा क्षेत्र से सांप्रदायिक तनाव फैलाने वीडियो वायरल

मेरठ।  रोहटा क्षेत्र में पंचायत चुनाव से ठीक पहले एक विवादित वीडियो वायरल होने से सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। इस वीडियो में एक युवक मुस्लिम समाज के खिलाफ जाति-सूचक गालियाँ देते हुए "सिर काटने" जैसी गंभीर धमकियाँ दे रहा है। इससे पहले मुस्लिम समाज के युवक ने राम मंदिर तोड़ने की धमकी देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा और दी गई धमकियों को लेकर स्थानीय लोगों ने इसे शांति व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बताया है। मुस्लिम समाज में इस वीडियो को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यह केवल एक सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि पंचायत चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव फैलाने की एक सुनियोजित कोशिश प्रतीत होती है।

आरोप है कि संबंधित युवक पहले भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करता रहा है। स्थानीय लोगों और समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों में समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति बिगड़ सकती है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो की सत्यता, फेसबुक आईडी तथा युवक की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

स्थानीय लोगों का मानना है कि चुनावी माहौल में इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई आवश्यक है, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे। कुछ लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts