स्पा सेंटरों पर पुलिस ने डाले ताले

चारों संपत्तियों के मालिकों की तलाश हुई तेज, फरार बताए जा रहे सभी

मेरठ।अनैतिक गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को हुई कार्रवाई के बाद पुलिस ने बुधवार को सभी स्पा सेंटरों पर ताले डाल दिए। पहले सभी को सील किए जाने का निर्णय लिया गया लेकिन फिर इस कार्रवाई को टाल दिया गया। फिलहाल इनके मालिकों की तलाश की जा रही है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के निर्देश पर मंगलवार शाम शहर के चार अलग अलग स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यह स्पा सेंटर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हैं। मेडिकल थाना क्षेत्र के दो और नौचंदी व ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के एक एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई हुई, जहां से एक युवक और 20 युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पुलिस को छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि स्पा सेंटर ऑनलाइन संचालित हो रहे थे। इसके साक्ष्य वहां से पकड़ी गई महिला मैनेजरों के मोबाइल फोनों में मिले हैं। जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ा दी गई है।

चारों स्पा सेंटर पर डाले ताले

बुधवार को सभी सेंटर सील किए जाने थे लेकिन फिर इस कार्रवाई को टाल दिया गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने सभी स्पा सेंटरों पर पुलिस के ताले डलवा दिए। यह भी खुलासा हुआ कि चारों स्पा सेंटर तबस्सुम, पूजा शर्मा, आयशा खान और शाइस्ता नाम की महिलाओं ने किराए पर लिए हुए थे। मुकदमों में सभी के नाम शामिल किए जा रहे हैं।

मकान मालिक मिले फरार

पुलिस ने बुधवार को सभी संपत्तियों के वास्तविक मालिक का भी पता निकाल लिया। दबिश दी गई तो वह सभी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस का पहला लक्ष्य इन सभी को गिरफ्तार कर इस पूरे खेल का पर्दाफाश करना है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीओ क्राइम अभिषेक पटेल को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts