काशी किंग विजय टीम ने नोएडा टूर्नामेंट जीता
मेरठ।काशी किंग विजय टीम ने नोएडा के इंदौर स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टीम ने 10 जनवरी को लखनऊ लायंस टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
विजयी होकर मेरठ लौटने पर टीम का गांव भलसौना में जोरदार स्वागत किया गया। गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।स्वागत समारोह में राजेन्द्र सिंह, इन्द्रपाल सिंह, वर्तमान प्रधान सुशील कुमार, पूर्व प्रधान अमित कुमार, राजवीर मास्टर और पूर्व खिलाड़ी सुभाष शर्मा रतोली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।काशी किंग विजय टीम के हेड कोच सनोज कुमार और खिलाड़ी गौरव कुमार भलसौना ने बताया कि इस जीत के पीछे कोच सनोज कुमार की कड़ी मेहनत और अनुशासन का बड़ा योगदान रहा।कोच सनोज कुमार ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में टीम राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगी।
गांववासियों ने कोच सनोज कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह जीत युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण है।


No comments:
Post a Comment