डीएम ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
:समयबद्धता के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को प्रभात फेरी मार्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूर्तियों और पार्कों में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मरम्मत कार्य तथा महापुरुषों की मूर्तियों की धुलाई व सजावट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट को प्रभात फेरी वाले मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने भी सौहार्दपूर्ण और सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने सुझाव दिए, जिन पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डॉ. सिंह ने जोर दिया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, नागरिकों, माननीय जनप्रतिनिधियों और स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों सहित सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार सभी विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने और उन्हें उनके कार्यों की जिम्मेदारी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के समस्त कार्यक्रम पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाए जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस-2026 शासनादेशानुसार भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह को पारंपरिक रूप से सादगी के साथ, लेकिन आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश में लागू विभिन्न सरकारी योजनाओं, राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावनाओं का जन जागरण करने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने पर बल दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त एसीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति-विभिन्न कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment