ढाबे से  लाखों का सामान और नकदी ले गये चोर 

 मेरठ।  थाना  दौराला क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित एक ढाबे में अज्ञात चोरों ने  दिनदहाड़े लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली। चोरी की यह पूरी घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर ढाबा मालिक ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

दौराला निवासी ढाबा मालिक परविंदर ने बताया कि वह  अपने ढाबे पर ताला लगाकर रिश्तेदारी में गए थे। बुधवार शाम को जब वह वापस लौटे, तो उन्होंने ढाबे के ताले टूटे पाए। अंदर जाकर देखने पर सामान बिखरा हुआ था और ढाबे से कीमती सामान के साथ 10 हजार रुपये नकद गायब थे।

परविंदर के अनुसार, चोर ढाबे से चार गैस सिलेंडर, एक एलसीडी टीवी, एक नई साइकिल और घी, तेल, रिफाइंड तथा आटे की बोरियां चोर ले गए। चोरी की यह पूरी वारदात ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है।

पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना दौराला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ढाबा मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।थाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts