धंडोरा’ को मिला एनटीआर का प्यार, जमकर की तारीफ
मुंबई। दिल को छू लेने वाली सौहार्द की भावना का परिचय देते हुए, सुपरस्टार एनटीआर ने ट्विटर पर इंडी फिल्म धंडोरा की जमकर तारीफ की और एक बार फिर साबित किया कि वे क्यों “मासेस के हीरो” कहलाते हैं। स्टेडियम भर देने वाली फैन फॉलोइंग और बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाले इस मेगास्टार ने फिल्म की सराहना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
एनटीआर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अभी-अभी #Dhandoraa देखी। बेहद विचारोत्तेजक और प्रभावशाली फिल्म। शिवाजी गरु, नवदीप, नंदू, रवि कृष्णा और बिंदु माधवी के शानदार अभिनय ने पूरे समय बांधे रखा… मजबूत लेखन और इतनी जमीनी कहानी को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए निर्देशक मुरली कांत गरु को सलाम। इस प्रयास को समर्थन देने के लिए रविंद्र बनर्जी गरु को भी बधाई। ऐसी उल्लेखनीय फिल्म का हिस्सा बनने वाले पूरी कास्ट और क्रू को हार्दिक शुभकामनाएं।”


No comments:
Post a Comment