प्रतिष्ठित उद्योगपति और एडवोकेट की हत्या से दहला फतेहपुर

 सैकड़ों बीघा जमीन के मालिक थे, परिवार के अधिक सदस्य विदेश में बसे 

फतहेपुर ।  फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर के पास बुधवार को दिनदहाड़े उद्योगपति की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और एडवोकेट 68 वर्षीय जयराज मान सिंह की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक तत्काल भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों का गुस्सा भी फूट पड़ा। मीडिया का कैमरा देखते ही परिजन आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर कैमरा चलाने से मना कर दिया। 

परिजनों ने बताया कि जयराज, अंकित नामक युवक के साथ अपनी जमीन पर गए थे। कुछ देर बाद अंकित ने लगभग साढ़े चार बजे लापता होने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने खेत में खोजते हुए सुनसान सरसों के खेत में जाकर देखा तो गला कटा हुआ शव मिला।

वहीं, एसपी अनूप सिंह ने बताया जयराम मानसिंह का बुलेट चौराहे के पास आवास है। जहां वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं। घर में कई नौकर हैं। एक व्यक्ति जो घर सहित जमीनों का काम देखता है, वह उन्हें लेकर गया था। महर्षि विद्या मंदिर के सामने जयराज मानसिंह की काफी जमीन और बाग हैं, अंकित उन्हें वहीं लेकर गया था लेकिन 4:30 बजे उसी का फोन आया कि जयराम मानसिंह कहीं खो गए हैं। तभी परिजनों ने बाग में आकर देखा तो जयराम मानसिंह  का गला रेता हुआ शव सरसों के खेत मे पड़ा था।एसपी ने कहा हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। अंकित की तलाश जारी है उसे गिरफ्त में लेकर हत्या की घटना का खुलासा किया जाएगा।

सैकड़ों बीघा जमीनों के मालिक थे जयराज 

जानकारी के अनुसार जिले के जमीदार मानसिंह परिवार के ज्यादातर सदस्य अमेरिका सहित विभिन्न देशों में रहते हैं और बड़े व्यवसायी हैं। जमीदार जयराज मानसिंह अपने पिता आनंद मानसिंह की मौत के बाद यहीं रहते हैं। वह जनपद के सैकड़ों बीघा जमीनों के मालिक हैं। यहां तक कि SP आवास, जिला कारागार और DM आवास सहित विभिन्न विभाग के ऑफिस भी इन्हीं के हैं जो सरकार को किराए पर दे रखे हैं। इस हत्याकांड से जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts