साई पल्लवी की एक्टिंग पर फिदा हुए दर्शक
मुंबई। एक बिल्कुल जादुई, सौम्य और क्लासिक प्रेम कहानी को दर्शाते हुए, आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म एक दिन का टीज़र जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में साई पल्लवी और जुनैद खान की प्यारी, सहज और नई जोड़ी नजर आ रही है।
टीज़र इस खूबसूरत प्रेम कथा की मनमोहक झलकियों से भरा हुआ है, जो दर्शकों के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं है। खास बात यह है कि इसी फिल्म के जरिए साई पल्लवी हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रही हैं और पहली ही झलक में दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
साई पल्लवी देश की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है और अब वे हिंदी फिल्मों में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा, वे आने वाली अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रामायण में रणबीर कपूर के साथ भी नजर आएंगी। लेकिन उससे पहले, दर्शक उन्हें एक दिन में देखेंगे, जहां वे इस प्रेम कहानी में एक बेहद मासूम और प्यारी लड़की की भूमिका निभा रही हैं।


No comments:
Post a Comment