दूसरी बार मां बनने जा रहीं सोनम कपूर

मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही इस बात की जानकारी दी थी। अभिनेत्री ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। शेयर की गई तस्वीरों में सोनम काले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने क्रॉप टॉप पहना है, जिसके साथ लंबी स्कर्ट और ऊपर से कोट डाला हुआ है।
लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने काला बैग भी लिया है। पोस्ट कर सोनम ने लिखा, "मम्मा का डे आउट इवेंट के लिए तैयार।" इंस्टाग्राम पर सोनम का लुक काफी आकर्षक लग रहा है, वे प्रेग्नेंसी के दौरान भी फैशन को बिल्कुल नहीं छोड़ रही हैं और कॉन्फिडेंट तरीके से अपनी खूबसूरती दिखा रही हैं।
बता दें कि सोनम ने अपनी प्रेगनेंसी की आधिकारिक घोषणा कुछ समय पहले ही की थी। सोनम और आनंद आहूजा ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी और साल 2018 में शादी की थी और 2022 में बेटे वायु का स्वागत किया था। अब तीन साल बाद यह कपल फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। उनके परिवार में एक और सदस्य आने वाला है, जिससे घर में खुशियां दोगुनी हो गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts