एमडी पीवीवीएनएल ने मु.नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की
अर्बन रिस्ट्रक्चर प्लान एवं बिजनेस प्लान 2024-25 के कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण
वर्टिकल व्यवस्था के अन्तर्गत तकनीकी कार्यो की गुणवत्ता संतोष जनक पाई गई
मेरठ। विद्युत उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अर्बन रिस्ट्रॅक्चर प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से पश्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम लि के प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता द्वारा कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मुजफ्फरनगर में समीक्षा बैठक एवं क्षेत्रीय निरीक्षण किया। बैठक के उपरान्त प्रबन्ध महोदय द्वारा बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत संपादित कार्यों का निरीक्षण करने खतौली मे सराय मोड भैसी पहुँचे, जहाँ उन्होनें बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत 100 से 250 केवीए के ट्रांसफार्मों की क्षमतावृद्धि के कार्यो का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निदेश दिए।
इसके पश्चात् प्रबन्ध निदेशक द्वारा जाट कालोनी, नियर राम मंदिर मुजफ्फरनगर मे बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत कराए गये ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि (100 केवीए से 250 केवीए) के कार्यों का भी निरीक्षण किया।इसके पश्चात् प्रबन्ध निदेशक द्वारा वर्टिकल व्यवस्था के अन्तर्गत किए जा रहे तकनीकी कार्यों का निरीक्षण किया जिसमे कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई, इस व्यवस्था के अन्तर्गत कार्यों को 03 उपखण्ड अधिकारियों एवं 7 अवर अभियन्ताओं द्वारा संपादित किया किया जाना सुनिश्चित किया गया।
तकनीकी कार्यों का निरीक्षण करने के पश्चात् प्रबन्ध निदेशक, द्वारा 33/11 के०वी० बिजलीघर सुरेन्द्र नगर का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के बिजलीघर पर रखी लॉग शीट के माध्यम से विद्युत आपूर्ति का मिलान किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा बिजलीघर परिसर की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक महोदय, मेरठ द्वारा जनपद- मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा विद्युत वितरण मण्डल के अधीन 33/11 विद्युत उपकेन्द्र बेगराजपुर का निरीक्षण के दौरान अनुरक्षण कार्य कर विद्युत आपूर्ति सूचारू रूप से बनाये रखने व विद्युत दुघर्टना से बचाव हेतु सुरक्षापूर्वक कार्य करने एवं टी.पीआई.ए द्वारा किये गये निरीक्षण में पायी गयी इंगित कमियों के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।इस संबंध मे प्रबन्ध निदेशक द्वारा बताया गया की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ करने और उपभोक्ताओं को बेहतर सेंवाए प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।



No comments:
Post a Comment