सीसीएसयू  के अटल सभागार में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

 ईआरओ, बीएलओ, सुपरवाईजर, स्वीप नोडल एवं कोर्डिनेटर को किया गया सम्मानित  

मतदाता दिवस कार्यक्रम में एडीजी द्वारा ग्रहण कराई गई मतदाता शपथ

मतदाताओ को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम में कविता पाठ, नाट्य प्रस्तुति दी गई

कार्यक्रम में अधिकारियो द्वारा स्वीप के अंतर्गत बनाये गये सेल्फी प्वाइंट व हस्ताक्षर अभियान से मतदाताओं को किया गया जागरूक

 मेरठ । 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को सीसीएसयू के अटल सभागार में मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल  भानु चन्द्र गोस्वामी, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वी.के सिंह, एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य अधिकारियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

 कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूरक करने हेतु कविता पाठ एवं नाट्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जागरूक मतदाता के हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर किये गये। अधिकारियो द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली गई व मतदाताओं को जागरूक किया गया। निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रत्येक विधान सभा से 10-10 बीएलओ, 1-1 सुपरवाईजर, समस्त ईआरओ, स्वीप नोडल एवं कोर्डिनेटर को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमो के उपरांत एडीजी भानु भास्कर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलायी गई।


एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आज हम 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे है जिसकी शुरूआत  वर्ष 2011 से की गई। उन्होने अन्य देशो में महिलाओ के मताधिकार प्राप्त होने की चर्चा करते हुये कहा कि  अमेरिका सहित कई देशो में आजादी के कई सौ वर्षों बाद महिलाओं को वोट करने का अधिकार मिला, लेकिन हमारे देश में वर्ष 1950 से ही महिला और पुरूष को वोट करने का अधिकार दिया गया। डा. भीम राव अम्बेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों को पूर्ण विश्वास था कि अगर एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना है तो उसमें महिला एवं पुरूष को समान अधिकार होना चाहिए। इसी के तहत आजादी के साथ ही महिलाओं को वोट करने का अधिकार दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर एक महिला वोट करने जाती है तो वह अपने साथ पूरे परिवार को लेकर जाती है। वोट के महत्व को इंगित करते हुये उन्होंने कहा कि अगर आपका वोट नहीं है तो आप एक संपूर्ण नागरिक नहीं है। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्यों में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जब भी बीएलओ आपके घर आये तो उसको अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा जो युवा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हो गये है वह अपना वोट अवश्य बनवाये और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाये। 

आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपने संबोधन में वोट का अधिकार और उसके महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बडे संघर्षों के उपरांत हमें आजादी प्राप्त हुई और आजाद देश में सभी को वोट करने का अधिकार दिया गया। हमें समझना होगा कि इस आजादी को हासिल करने में हमारे देश के महापुरूषो ने कुर्बानियां दी, लंबी लडाई लडी गई तब जाकर यह आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक की तरह सभी राजनैतिक दलों की पॉलिसी के बारे में अवश्य पढें। इसके बाद ही एक जागरूक वोटर की तरह अपना वोट डाले। उन्होने मंडल के समस्त बीएलओ का अभिवादन और धन्यवाद ज्ञापित किया। 

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है। मतदान के समय मतदाता बिना प्रलोभन के मतदान करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस और प्रशासन को अवश्य सूचित करें। 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वी.के सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि  भारत निर्वाचन आयोग की यह मंशा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता कोई छूटे नहीं और लोग अपने वोट के प्रति जागरूक रहे। उन्होने जनपद के सभी मतदाताओ से अपील करते हुए कहा कि मतदान के प्रति सभी मतदाता जागरूक बने और अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। जो युवा 18 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके है वह अपना वोट अवश्य बनवाये।

इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वी.के सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, एस0पी0 टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह, समस्त ईआरओ, सुपरवाईजर, बीएलओ, स्वीप कार्डिनेटर सहित अन्य संबंधित अधिकारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts