पटवारी चंद्रशेखर त्यागी सस्पेंड

किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में हुई कार्रवाई

मेरठ। सरधना में एक पटवारी चंद्रशेखर त्यागी को किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई किसान यूनियन अराजनैतिक की शिकायत के बाद हुई जांच के आधार पर की गई।

पटवारी चंद्रशेखर त्यागी झटकरी और महादेव ग्रामों का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्होंने एक किसान शील कुमार से प्रधानमंत्री सम्मान निधि पंजीकरण में आ रही समस्या के समाधान के लिए 2500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान यूनियन अराजनैतिक ने 24 नवंबर 2025 को उपजिलाधिकारी सरधना से मिलकर इस मामले की शिकायत की।

उपजिलाधिकारी सरधना ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। जांच पूरी होने पर, उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को पटवारी चंद्रशेखर त्यागी की संदिग्धता के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा।उपजिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए, एसओसी चकबंदी ने पटवारी चंद्रशेखर त्यागी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

किसान यूनियन अराजनैतिक ने पहले भी भ्रष्ट पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और लखनऊ में भी ऐसे अधिकारियों को निलंबित कराने में भूमिका निभाई है।पटवारी के निलंबन की खबर सुनकर किसानों ने संतोष व्यक्त किया है। किसानों ने इस कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी सरधना का धन्यवाद भी किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts