मेरठ के दानिश  ने दिल्ली में जीता प्रोकार्ड 

मेरठ।  मेरठ के दानिश मिर्ज़ा ने दिल्ली के मिस्टर वर्ड में 6 साल बाद प्रो कार्ड जीतकर इतिहास रचा है। दानिश पिछले कई सालों से इसके लिये महनत कर रहे थे। ये प्रो कार्ड दिल्ली के जहाँगीर स्थित एक क्लब में हुआ था जहाँ अलग अलग राज्यो से बॉडी बिल्डर आये हुए थे। इस दोरान दानिश मिर्जा ने सब को हरा कर मेरठ के नाम ऊँचा किया है। दानिश की उम्र महज 27 साल है इस कम उम्र में प्रो कार्ड जितना अपने आप मे बड़ी बात है। दानिश को उनके गुरु जुबैर ने  पिछले 5 साल से बॉडी बिल्डिंग का हुनर सिखाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts