सब जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीम

-- 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए मैच

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी व आईटीआई साकेत क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को चार मैच हुए। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, आरसीए इलेवन और जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने मैच जीतकर सब जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। इसमें भाविक ने 40, ध्रुव ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में देव ने दो, फवाद और हसन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी इलेवन की टीम 151 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ ने 12 रन से मैच जीता। टीम की ओर से ईशांत ने 37, अक्ष्य ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में अविरल ने 5, ध्रुव ने 4 विकेट लिए। दूसरे मैच में ऋषभ जूनियर की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। इसमें दक्ष ने 47, कुंज ने 42, कबीर ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में कबीर व सुभान ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी क्रिकेट एकेडमी की टीम 18 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें शम्स ने 41, ओम ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में आरव नेतीन, कार्तिक ने दो विकेट लिए।

तीसरे मैच में जीटीबी जूनियर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसमें विराट ने 47, श्रेयांश ने 41 रन बनाए। गेंदबाजी में आरव ने तीन, केशव व जैद ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 171 रन ही बना पाई। इसमें अक्ष ने 45, वंशिका ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में सुभान ने तीन, अभय नेतीन विकेट लिए।

चौथे मैच में आरसीए इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 155 रन बनाए। इसमें ध्रुव ने 48, सार्थक ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी में अद्विक ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई जूनियर की टीम 139 रन ही बना सकी। इसमें अक्षय ने 43, अद्विक ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में ध्रुव ने 4, अर्जुन ने 3 विकेट लिए। आरसीए ने 16 रन से मैच जीता। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि शुक्रवार को सब जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts