मेरठ के कपल ने बर्फबारी के बीच रचाई शादी
उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए सात फेरे
मेरठ। शहर के कपल का भारी बर्फबारी के बीच शादी रचाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक दूल्हा-दुल्हन नजर आ रहे हैं। जो बर्फ के बीच मंदिर के बाहर से गुजरते दिख रहे हैं। वीडियो उत्तराखंड के सिद्धमंदिर त्रियुगीनारायण का बताया जा रहा है।वीडियो में दिख रहा कपल मेरठ का बताया जा रहा है। मेरठ के कपल के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करने से ही वायरल हो रहा है।
वीडियो लगभग 20 सेकेंड का है। जिसमें दूल्हा, दुल्हन दिख रहे हैं। दोनों शादी के कपड़ों में है। दोनों के गले में जयमाला पड़ी है। एक व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा है। उनके साथ एक महिला भी है, जो कपल को बर्फ के बीच से लेकर जाती नजर आ रही है।त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक प्राचीन और पौराणिक हिंदू मंदिर है, जो भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जहाँ त्रेतायुग से एक अखंड ज्योति जल रही है और इसे एक आदर्श विवाह स्थल भी माना जाता है, जहाँ विष्णु ने विवाह संपन्न करवाया था।
यह मंदिर गौरीकुंड से लगभग 15 किमी दूर है और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पड़ता है, जो आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सुंदरता का केंद्र है। यह वह पवित्र स्थान है जहाँ भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था, और भगवान विष्णु ने विवाह संपन्न कराया था। मंदिर में इस विवाह के बाद से ही में एक अखंड ज्योति जल रही है, जो शाश्वत प्रेम और भक्ति का प्रतीक है, जिसमें श्रद्धालु लकड़ियाँ डालते हैं और राख को घर ले जाते हैं।
7 विवाह होने तय थे
भगवान शिव एवं माता पार्वती के पावन विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक साथ सात विवाह संस्कार संपन्न हुए। बर्फबारी के बीच वर-वधुओं ने सात फेरे लिए। शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर विवाह करने को सभी जोड़ों ने सौभाग्य का विषय बताया।


No comments:
Post a Comment