कैंट विधायक ने किया कैंपाें का निरीक्षण
मेरठ। विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का प्रगाढ पुनरीक्षण 2026( No Mapping) वाले मतदाताओं को नोटिस हेतु मेरठ कैंट विधानसभा के सदर तहसील एवं पल्लवपुरम स्थित सिंचाई विभाग में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए कैंपों में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने उपस्थित होकर वोट बनने में आ रही कठिनाइयों को सुना और मदद की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हर हाल में मैपिंग ठीक तरह से की जाए। किसी का भी नाम वोट से न कट पाए।


No comments:
Post a Comment