दिल्ली रोड पर डिवाइडर पर चढी बस एक दर्जन घायल
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के रिठानी में रोडवेज बस चालक को नींद की झपकी आने के बाद बस अनियंत्रित होकर डीवाईडर पर चढ गई। बस डिवाइडर पर चढने से उसका एक्सल टूट गया। हादसे में बस में सवार चालक,परिचालक और सवारियों सहित 13 लोग घायल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के बाद रवाना किया। हादसे के बाद दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति बन गई।
मेरठ डीपो की रोडवेज सोमवार तडके 5 बजे आनंदविहार से सवारी लेकर मेरठ आ रही थी। बस दिल्ली रोड पर रिठानी के पास पहुंची तो चालक पकंज निवासी छोटा मवाना को नींद आ गई जिसके बाद बस का नियंत्रण बिगड गया और बस डिवाईडर पर चढ गई। हादसे से बस में सवार यात्रियों में हडकंप मच गया। बस में चालक पकंज, और परिचालक और उसमें सवार 10 यात्री चोटिल हो गए। घटना को देखकर पास के ढाबे पर मौजूद लोग दौडे और घायलों को बस से निकाला औश्र पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने बस को डिवाईडर से हटाकर सडक किनारे किया। परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि बस में सवार कुछ यात्री मामूली रूप स ेचोटिल हुए थे घायलों को उपचार के बाद भेज दिया गया।


No comments:
Post a Comment