गैंगस्टर के सील कबाड़ के गोदाम की छत पर रखे सामान में लगी आग

पुलिस के पहुंचने से पहले पड़ोसियों ने छत पर चढ़कर आग बुझाई

मेरठ। गैंगस्टर  कबाड़ी हाजी इकबाल के सील किए गए गोदाम में आग लग गई। इससे पहले बड़ी घटना होती, पड़ोसियों ने अपनी-अपनी छतों पर चढ़ कर किसी  तरह आग को बुझा दिया। बाद में सदर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद लौट गई।

तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चोरी के वाहन के कटान से प्रसिद्ध सोती गंज के कबाड़ियों  पर कड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस की सख्ती के कारण सोती गंज के कबाड़ियों ने काम बंद कर दिया था और अपनी-अपनी दुकानों में नया कारोबार शुरू कर दिया। उसी दौरान सदर बाजार अंतर्गत सोती गंज निवासी  बड़े कबाड़ी हाजी इकबाल पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए सोती गंज में मस्जिद के पास गोदाम को सील कर दिया था। तभी से  यह गोदाम सील है। सोमवार को गैंगस्टर हाजी इकबाल के गोदाम की छत पर रखे सामान में आ लग गई। इससे आसपास  रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। इससे पहले आग विकराल रूप लेती,  पड़ोसियों ने अपनी-अपनी  छत पर चढ़ कर किसी तरह आग को बुझा दिया। इंस्पेक्टर सदर बाजार इंद्रपाल सिंह ने बताया, गैंगस्टर हाजी इकबाल के सील गोदाम में आग लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन तब तक पड़ोसी आग बुझा चुके थे। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आग कैसे लगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts