दिन में गुनगुनी घूम शाम को पारा धडाम ,सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
ठंड से बचने के लिए अलाव-हीटर बन रहे सहारा
मेरठ। मेरठ और आसपास के जिलो में शीत लहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। दिन और रात के तापमान में कमी के चलते सर्दी का असर और तेज हो गया है। सोमवार को जहां दिन में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन शाम होते ही पारा धडाम हो गया।
सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठिठुरन महसूस की जा रही है। दिन में तेज धूप न निकल पाने के कारण लोगों को ठंड से खास राहत नहीं मिल पा रही है। आसमान में बादलों की आवाजाही और धुंध छाए रहने से धूप कमजोर पड़ रही है।ऐसे में घरों और बाजारों में लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। ठंड के चलते सड़कों पर आवाजाही भी कम हो गई है और लोग केवल जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।शीत लहर का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ रहा है। ठंड बढ़ने से सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने ठंड से बचने की दी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और शीत लहर का असर बना रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, सुबह और शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
सोमवार को दिन का तापमान 17 डिग्री रहा लेकिन शाम होते हर पारा लुढक कर 12 डिग्री जा पहुंचा। रात का पारा 8 डिग्री तक जा पहुंचे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अभी ठंड से राहत मिलने के कम आसार नजर आ रहे है।



No comments:
Post a Comment