अमेरिकी राजदूत गोर बोले- भारत से जरूरी कोई देश नहीं

 कहा- मोदी-ट्रम्प सच्चे दोस्त, दोनों मतभेद सुलझाने में सक्षम
नई दिल्ली (एजेंसी)।अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने आधिकारिक तौर भारत में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पद संभालने के साथ ही सर्जियो गोर भारत-अमेरिका ट्रेड डील, पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बयान दिया। सर्जियो गोर ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूरी दुनिया का दौरा किया है, और मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती सच्ची है।
सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिका और भारत सिर्फ साझा हितों से ही नहीं, बल्कि उच्चतम स्तर पर बनी दोस्ती से भी जुड़े हुए हैं। सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन आखिर में वे हमेशा अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं।
दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिका के लिए भारत जितना महत्वपूर्ण कोई और देश नहीं है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्र है। इसलिए इसे अंतिम रूप देना आसान काम नहीं है, लेकिन हम इसे हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। गोर ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अगले साल तक भारत का दौरा कर सकते हैं।
सर्जियो गोर ने कहा कि मैंने कल ही राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और मैं भारत के सभी लोगों, खासकर उनके प्यारे दोस्त, शानदार प्रधानमंत्री मोदी के लिए उनकी शुभकामनाएं लाया हूं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts