एशियाई खेलों में चयन के लिए पसीना बहा रहे घुड़सवार
यादराम ने सबसे कम पेनल्टी कम कर चयनकर्ताओं को किया प्रभावित
ट्रायल के दूसरे दिन आरवीसी सेंटर में एफसीआईसीसी स्टार 1 हुए ट्रायल
18 घुड़सवारों ने घोड़े के साथ किया प्रदर्शन
मेरठ ।आरवीसी ट्रेनिंग सेंटर में जापान में होने वाले एशियन खेलों में घुड़सवार टीम के लिए चल रहे ट्रायल के दूसरे दिन स्टार वन के ट्रायल आरंभ हुए जिसमें 18 आरवीसी सेंटर समेत अन्य घुड़सवारों ने शिरकत की।ड्रेसाज के अंतर्गत याद राम ने सबसे कम 28 पेनल्टी की । अर्जन सिंह नागरा ने 29.8 पेनल्टी की ।
दूसरे दिन के ड्रेसाज के ट्रायल दोपहर बजे आरंभ हुए । इस दौरान विदेशी जूरी के साथ भारतीय चयनकर्ता भी मौजूद रहे। ड्रेसाल के कैटगरी वन के अर्ग्गत मनदीप सिंह ने 38 ,हाकिम अली ने 32.9 सिद्धांत जायसवाल ने 36.7, राजकुमार ने 33.6 प्रदीप कुमार ने 33 विमल कुमार ने 31.2 विनीत कुमार ने 44.9 प्रिंस राजेन्द्र शर्मा ने 36.7 अंनत राजपुरोहित ने 33.6 सौरभ कुमार ने 39.4 अहान कुमार ने 35.7 याद राम ने 28 विजय एस 30.1 मनदीप सिंह ने 39.5 सूर्य प्रताप सिंह ने 31.6 मनजीत सांगवान ने 33.7 टीकू सिंह ने 39.8अर्जन सिंह नागरा ने 29.8 पेनल्टी की ।
कर्नल विनय मिश्रा व मेजर जय कृष्णा ने बताया गुरुवार को सुबह 11 बजे सोफीपुर रेंज के पास शो जपिंग का आयोजन किया जाएगा ।क्रास कंट्री आगामी 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में वन-स्टार, टू-स्टार, थ्री-स्टार स्तर पर), सैन्य और सिविलियन शामिल है भाग ले रहे है।




No comments:
Post a Comment