जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया गया मायावती का जन्म दिन
जिला पंचायत चुनाव के दावेदार कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष औरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70वां जन्मदिन शास्त्री नगर स्थित कॉशीराम पार्क शेरगढ़ी में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिला पंचायत चुनाव के दावेदार कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। समारोह में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे उत्सव का माहौल तो बना, लेकिन अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं।
शेरगढ़ी के काॅशीराम पार्क में सुबह से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी आरंभ हो गयी। काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी नीली पगड़ी पहन कर पहुंचे। बहुजन वालेटंर व्यवस्था का सभालने में जुटे थे।
मुख्य अतिथि के रूप में बसपा केपूर्व एमएलसी और मेरठ , कानपुर , उत्तराखंड के प्रभारी नाेशाद अली पहुंचे। मंच से मंच से वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे 2017 की तर्ज पर पार्टी को जन-जन तक पहुंचाकर मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य प्राप्त करें। वक्ताओं ने मायावती सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें कानून-व्यवस्था, सामाजिक न्याय और सर्वसमाज के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। उन्होंने दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने के बसपा के प्रयासों का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। दलिताें लगातार अत्याचार की घटनाए सामने आ रही है। उन्होने कहा बहन मायावती की चार बार रही सरकार में कानून व्यवस्था पटरी थी। अधिकारी लोगों की बातों को सुनते थे। अब समय बदलाव का आ गया है। आपके वोट की बहुत कीमत है। इसकाे बेकार न होने दे।
जिला अध्यक्ष सतपाल पेपला ने कहा प्रदेश में बीएसपी की सरकार रहते हुए अल्पसंख्यकों के कार्य किए गये है। कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरूस्त थी । लेकिन भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गयी है। लूट हत्या अपहरण की घटनाएं हो रही है। महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा इस बार 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव में वोट से जवाब देना है।
बसपा के इमरान कुरैशी ने बहन मायावती के जन्म दिन पर मुबारकबाद देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा प्रदेश में अगर खुशहाली अगर कोई ला सकता है तो वह सिर्फ ऑर सिर्फ मायावती है। वर्तमान समय में जनता सरकार से त्रंस आ रही है। लोग मायावती के कार्यकाल को याद करते है। उन्होने मौजूद सभी लोगों से कहा अब समय आ गया है। मायावती की पांचवी बार प्रदेश में 2027 में सरकार बन रही है।
इस दौरान बाहरी जिलों ेसे आए वक्ताओं ने अपनी बात करते हुए दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने के बसपा के प्रयासों का भी उल्लेख किया।इस अवसर पर बसपा से जुड़े मुस्लिम नेताओं ने भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शिरकत की। दलित और मुस्लिम समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति ने पार्टी के परंपरागत जनाधार की मजबूती का संकेत दिया।
मंच पर दिखी अव्यवस्था
हालांकि, अनुशासन के लिए जानी जाने वाली बसपा के इस आयोजन में कई जगह अव्यवस्थाएं और अनुशासनहीनता देखने को मिलीं। मंच पर बैठे नेताओं में फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हुई।
फलैक्स ले जानी की लगी होड़
जैसे ही जिला अध्यक्ष सतपाल पेपला ने कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की। तभी वहां कार्यक्रम से पूर्व लगाए गये होडिग्स व बैनर को ले जाने की होड लग गयी । जिसके हाथ जो लगा वह लेकरचलता बना ।



No comments:
Post a Comment