पंचायती चुनाव की तैयारी मे जुटा रालोद
राष्ट्रीय अध्यक्ष कीअध्यक्षता में रालोद की चुनाव समन्वय समिति की बैठक
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल की उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक तुगलक रोड, नई दिल्ली स्थित चौधरी जयन्त सिंह के कैम्प कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की तथा उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026 को लेकर आगामी रणनीति पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव समिति के संयोजक डॉ. कुलदीप उज्ज्वल जी सहित समिति के सदस्य क्रमशः हवलदार यादव (बनारस), विकास कादियान (मुजफ्फरनगर), ठाकुर संतोष सिंह (भदोही) एवं रोहित प्रताप (मथुरा) उपस्थित रहे।राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026 में राष्ट्रीय लोकदल एक मजबूत और निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने में इन वर्गों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।उन्होंने पंचायत चुनाव समन्वय समिति को प्रभावशाली, संगठित और जनसरोकारों से जुड़कर कार्य करने का मंत्र दिया, ताकि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि समिति जमीनी स्तर पर संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और जनविश्वास के निर्माण पर विशेष ध्यान दे।बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि राष्ट्रीय लोकदल पंचायत चुनावों को केवल एक चुनावी प्रक्रिया नहीं, बल्कि गांव, किसान, महिला और युवा सशक्तिकरण का एक बड़ा अवसर मानते हुए पूरी प्रतिबद्धता के साथ मैदान में उतरेगा।राष्ट्रीय लोकदल नेतृत्व ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी की संगठित रणनीति और जनसमर्थन के बल पर उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026 में पार्टी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करेगी।


No comments:
Post a Comment