मकर संक्रांति पर सवा कुंतल खिचड़ी एव गर्म वस्त्रों का वितरण
मेरठ। मानस सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सवा कुंतल खिचड़ी एव गर्म वस्त्रों का भी वितरण किया गया । शास्त्री नगर के मुख्य बाजार में मानस सेवा समिति के द्वारा मकर संक्रांति पर पहले हवन किया गया। उसके बाद सवा कुंटल खिचड़ी प्रसाद का वितरण वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसोदिया के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चक्रपाणि शर्मा, आचार्य, डॉ नरेश त्यागी,डॉ प्रेमपाल राणा, बंश शर्मा, संजय वर्मा, डॉ अंबिका, आस्था शर्मा, रवि शर्मा, शरद, पुष्पा यादव संजय महेश्वरी आदि का सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment