दो सप्ताह में मेरठ रेंज में 130 गैंगस्टर गिरफ्तार - डीआईजी
64 को दबोचने के लिए लगी 30 टीमें , 194 को किया गया था चिन्हित
मेरठ। यह साल अपराधियों के काफी दुखभरा होने वाला है डीआईजी के निर्देशन में एक जनवरी से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुक हुए 194 गैंगस्टर में से रेंज की पुलिस ने दो सप्ताह में अभी तक एक सौ तीस गैंगस्टर के अपराधियाें को सलाखों के पीछे भेज दिया है। जबकि 64 गैंगस्टर के अपराधियाें को दबोचा के लिए रेंज की 30 टीमों को लगाया गया है।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि परिक्षेत्रीय पुलिस द्वारा वर्ष 2026 की शुरुआत 50 अभियोगों में 194 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर की गई है, पुलिस अब इनकी गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति भी सीज करेगी। जनपद मेरठ मे 26 अभियोगों मे 100 अभियुक्त, जनपद बुलन्दशहर मे 10 अभियोगों मे 35 अभियुक्त, जनपद बागपत मे 06 अभियोग में 29 अभियुक्त व जनपद हापुड़ मे 08 अभियोगों में 30 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ है ।अब तक 130 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें जनपद मेरठ में 62, बुलन्दशहर में 25, बागपत में 21 व हापुड़ में 22 को गिरफ्तार किया गया है। इस उपलब्धि के लिए डीआईजी द्वारा उपरोक्त जिला पुलिस प्रमुखों की सराहना की गई ।
रेंज मे गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों का अपराध शीर्षक बार विवरण –
फायरिंग- 3 अभियोग 11 अभियुक्त, हत्या- 8 अभियोग 36 अभियुक्त, लूट/डकैती- 6 अभियोग 24 अभियुक्त, छिनैती- 3 अभियोग 7 अभियुक्त, चोरी/नकबजनी- 17 अभियोग 51 अभियुक्त, गौवध अधिनियम- 5 अभियोग 27 अभियुक्त, मादक पदार्थ- 2 अभियोग 5 अभियुक्त, अन्य- 6 अभियोग 33 अभियुक्त ।


No comments:
Post a Comment