प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सीबीएसई राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में किया छात्रों का उत्साहवर्धन
मेरठ। सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 15, 16 एवं 17 जनवरी 2026 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, नई दिल्ली में भव्य रूप से किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में देशभर से चयनित विद्यालयों के प्रतिनिधियों,शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रदर्शनी में सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर तथा के. एल.इंटरनेशनल स्कूल, के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट देखे तथा प्रदर्शनी में उपस्थित सीबीएसई चेयरमैन राहुल सिंह एवं, सीबीएसई डायरेक्टर डॉ. प्रज्ञा एम. सिंह के साथ शैक्षणिक नवाचाराें, वैज्ञानिक सोच पर वार्ता करते हुए विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने सीबीएसई द्वारा शिक्षा में नवाचार काे प्रोत्साहित करने के प्रयासों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुसंधान की प्रवृत्ति और समस्या समाधान की सोच को भी विकसित करते हैं।


No comments:
Post a Comment