सैकड़ों की तादात में किसान संगम एक्सप्रेस   प्रयाग राज के लिए रवाना हुए

मेरठ। प्रयागराज में होने वाले चिंतन शिविर में मनाने के लिए सेकड़ों किसान सिटी स्टेशन पहुंचे। भारी तादात में किसानों को सिटी रेलवे स्टेशन पर देख रेलवे प्रशासन के हड़कंप मच गया। किसानों ने स्टेशन पर खड़ी संगम ट्रेन की सीटों पर कब्जा कर लिया। ट्रेन चलने से पहले किसानों ने पहले स्टेशन पर पंचायत करते हुए एसीएम सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपा। 

प्रयागराज में होने वाले चिंतन शिविर में जाने के लिए चौधरी गौरव टिकैत के निर्देशन में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सेकड़ों की तादात में किसान सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर खड़ी संगम ट्रेन की सीटों पर किसानों ने कब्जा कर लिया। भारी तादात में किसानों को स्टेशन पर देख स्टेशन प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रयाग राज रवाना होने से पहले किसानों ने स्टेशन पर पंचायत का आयोजन किया। पहुंचे एसीएम सिविल लाइन को किसानों ने ज्ञापन सौंपा। स्टेशन पर ही किसानों ने रागनी का पूरा आंनद लिया। किसानों ने चेतावनी दी अगर उनकी समास्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वह रेल रोको आंदोलन करेंगे। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, बबलू, देशपाल, सत्येंद्र, प्रिंस, मनोज, विनय, बिन्दर , मेजर चिंदौड़ी, रामफल शर्मा, इंद्रपाल, अमित, बबलू गुर्जर , प्रशांत,डीके आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts