क्रॉस कंट्री  व शो जपिंग में अर्जन सिंह व विनीत सिंह ने किया बेहतर प्रदर्शन 

मेरठ। कैंट स्थित आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में विश्व घुड़सवारी फेडरेशन की ओर से आयोजित ​राष्ट्रीय ​घुड़सवारी चैंपियनशिप में गुरुवार को सोफीपुर रेंज के पास क्रॉस कंट्री एरिया में क्रॉस कंट्री ट्रायल का आयोजन किया।। इसमें सैनिकों और सिविलियंस घुड़सवारों ने अपने-अपने घोड़े के साथ बेहतर तालमेल दिखाते हुए हैरतअंगेज कारनामे दिखाए।

क्रास कंट्री ट्रायल सुबह 11 बजे आरंभ हुए जिसमें 18 घुडसवारों ने भाग लिया। इस दैारान  घुड़सवारों ने अपने कौशल ​व संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। घुड़सवारों का घोड़ों के साथ तालमेल देख कर   ​दर्शक भी दंग रहे गये ।  घुड़सवारों ने विभिन्न बाधाओं को बेहतर तरीके से पार किया। इस दौरान विदेश आए तकनीकी विशेषज्ञाें ने घुड़सवारों को अंक दिए। अर्जन सिंह नागरा ने सबसे कम 29.8 पेनल्टी की । विजय एस ने 30.1 पेनल्टी की । सबसे अधिक पेनल्टी विनीत सिंह ने की। .    

 दोपहर के समय शो जपिंग का आयोजन किया गया। इसमें 25 घुड़सवारों ने भाग लिया। इस सबसे बेहतर प्रदर्शन विनीत सिंह परिहार ने 31.5 पेनल्टी, पीयूष ने 33.6 पेनल्टी, गुरविन्द्र सिंह ने 34.7 पेनल्टी की।  10 से 16 जनवरी तक ​चलने वाली राष्ट्रीय घुड़सवारी  में बेहतर प्रदर्शन करने वाले भारतीय घुड़सवारों के लिए एशियन गेम्स 2026 के लिए ट्रायल भी हैं। जापान में होने वाले एशियन गेम्स के लिए यहां से भारतीय घुड़सवारी टीम चुनी जाएगी। चैंपियनशिप के आफिशियल के तौर पर इंटरनेशनल ज्यूरी भी यहां आयी हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts