मदन मोहन मालवीय मंदिर स्कूल में मनायी गयी बंसत पंचमी
मेरठ। विवि परिसर स्थित मदन मोहन मालवीय मंदिर विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष विधिवत पूजन एवं पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसी के साथ हवन का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ की सहभागिता रही। हवन पर मुख्य यजमान ज्योति प्रसाद गर्ग राकेश कुमार गुप्ता व डी.के शर्मा जी तथा अन्य अतिथि अनुराग विश्नोई आदि उपस्थित रहे।
बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य शर्मिष्ठा भाटी ने विद्यार्थियों को ज्ञान, अनुशासन एवं सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कविता-पाठ, भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे वातावरण भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण हो गया।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। संपूर्ण आयोजन सफल एवं प्रेरणादायक रहा।इस आयोजन में विद्यालय स्टॉफ सविता, बलबीर, प्रीति, आशा, जागृति, सीमा, हेमलता, राखी, दीप्ति, नीतू, सुधा मोहन, प्रियंका, हिमानी, शिखा, पूजा, अनुज, शिवांगी, सोना, सौरभ ,डबल सिंह, अनुराधा, सुन्दरी, सुधा व रामगोपाल जी आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment