आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बसंत पंचमी पर किया वाग्देवी सरस्वती का पूजन

- चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने की मां सरस्वती की पूजा

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बसंत पंचमी पर विद्या की देवी, मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हवन-पूजन किया। 

बंसत पंचमी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। वाग्देवी सरस्वती वाणी की अधिष्ठात्री हैं, बुद्धि, विद्या आदि समस्त बोध की जननी हैं, कवि गण की इष्ट देवी हैं। ज्ञान सम्बन्धी समस्त कार्य सरस्वती वंदन कर प्रारंभ करने की परम्परा रही है। इसी भावना को मन में लिए आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मां सरस्वती जी की मूर्ति के समक्ष पूजन-हवन का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के प्रति अगाढ़ श्रद्धा रखते हुए माता की मूर्ति व कार्यक्रम स्थल को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया था। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता जी द्वारा भक्ति भावना से मां सरस्वती की पूजा के बाद सभी ने हवन में आहूति समर्पित कर मां शारदे से ज्ञान व यश में वृद्धि की करने कामना की।

इस अवसर पर आईआईएमटी इंजीनियरिंग कालेज के डायरेक्टर डा. धीरेंद्र कुमार, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डा. संदीप कुमार, डायरेक्टर रेडियो आईआईएमटी डा. सुगंधा श्रोत्रिय, डीन एडमिन डॉ शिल्पी सिंह, चीफ सिस्टम मैनेजर, बोधिसत्व सील, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव शर्मा, एमबीए के विभागाध्यक्ष डॉ विख्यात सिंघल, डॉ सहदेव तोमर सहित सभी विभागों के डीन, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। 


आईआईएमटी एकेडमी में की गयी माँ शारदा की पूजा

आईआईएमटी एकेडमी में विद्या, संगीत और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी पर्व अत्यंत श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं सकारात्मक वातावरण में मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में माँ शारदा की विधिवत पूजा-अर्चना, वंदना एवं प्रार्थना का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts