सैट्रल मार्केट ध्वस्तीकण
सुनवाई की तारीख पास आते ही व्यापारियों की हलचल बढ़ी
बैठक कर व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट के वकील को करने का लिया फैसला
मेरठ। आगामी 16 जनवरी के पास आते हुए सैंट्रल मार्केट के व्यापारियों की अपने प्रतिष्ठानाें को बचाने के लिए हलचल बढ़ गयी है। शनिवार को अरोड़ा गारमेंट के बाहर शास्त्री नगर व जाग्रति विहार के व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गयी। मुकदमे की ठौस पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता को हायर किया जाएगा । जो केस को लड़ सके।
बैठक दोपहर 11 बजे आरंभ हुई। जिसमें व्यापार बचाओं संघर्ष समिति के पदाधिकारी जितेन्द्र अगवाल , निमित जैन समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे। करीब एक घंटै चले बैठक में इस बात पर मंथन किया । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 661/6 काम्पलैक्स का ध्वस्तीकरण कर दिया गया। जबकि अन्य अवैध निर्माणों पर सुप्रीम कोर्ट ने ध्वरस्तीकरण के आदेश जारी किए है। व्यापारियों ने एक सुर में कहा एक जुटता से ही अन्य निर्माणों के ध्वस्तीकण करण केा बचाया जा सकता है। इसके लिए व्यापारियों का सु्प्रीम कोर्ट में मजबूत पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता को करना पड़ेगा। बैठक में यह भी मुददा उभरा अधिक्वता को पैसे देने केलिए कहां से आएंगे। इस पर सभी ने चंदा एकत्र करने का निर्णय लिया। बैठक के बाद व्यापारी ऐसे दुकानदारों के पास पहुंचे जिनसे अन्य दुकानों के ध्सस्तीकरण को बचाना है। जिस पर व्यापारियों ने सहमति जताते हुए चंदा देने के सहमति दी।
दोपहर 12 बजे तक बंद रही सैंट्रल मार्केट की दुकाने
शनिवार को सैंट्रल मार्केट में व्यापारियों की बैठक होने के कारण दोपहर 12 बजे तक दुकाने बंद रही। इस दौरान कई ग्राहकों को दुकान बंद होने के कारण वापस लौटना पडा।


No comments:
Post a Comment