के एल स्कूल के छात्रों का प्रोजेक्ट स्टेप चार्ज देशभर के टॉप-125 प्रोजेक्ट्स में हुआ चयनित
मेरठ। जाग्रति विहार के एल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने यूथ आइडिया थॉन' (स्कूल यूथ इडियटों प्रतियोगिता में बडी उपलब्धि हासिल की है।
विद्यालय के छात्र सार्थक त्यागी और ऋषिता जायसवाल के प्रोजेक्ट स्टेप चार्ज' को देशभर के टॉप-125 प्रोजेक्ट्स में चुना गया है।जूनियर कैटेगरी में चयनित होने के बाद अब यह टीम आगामी 18 जनवरी को आईआईटी दिल्ली में आयोजित होने वाले फाइनल राउंड में अपने आइडिया को पेश करेगी।छात्रों की इस सफलता पर स्कूल के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'नयी सोच, नये भारत' की थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता उभरते हुए युवा उद्यमियों को मंच प्रदान करती है, जिससे ये युवा छात्र ऊँचाइयों के नए आयाम को प्राप्त कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment