छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई

मेरठ।  शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, माधवपुरम में "सड़क सुरक्षा अभियान" के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा समिति की नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार एवं डॉ ज्योति चौधरी के निर्देशन में किया गया। 

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंजू सिंह  द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ के माध्यम से छात्राओं को यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराया गया। शपथ के दौरान छात्राओं को बताया गया कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व नशे से दूर रहना तथा ट्रैफिक सिग्नलों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ डेजी वर्मा, डॉ सोशल, डॉ नेहा सिंह एवं डॉ रूबी उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts