कचहरी अस्थाई कब्जा विवाद 

 अल्टीमेटम के बाद भी अधिक्ता  अस्थायी  अवैध  से नहीं हटे 

अधिवक्ताओं को चौबीस घंटे का मिला था अल्टीमेटम

मेरठ। कचहरी परिसर में पुरानी कोर्ट की गैलरी में अस्थाई जाल लगाकर कब्जें का विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है। इस चैंबर में दस अधिवक्ता अंदर से बंद करके बैठे है। सभी अधिवक्ताओं को नोटिस देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जो शुक्रवार की दोपहर तीन बजे पूरा हो चुका है. नोटिस का जवाब डाक के माध्यम से अधिवक्ताओं ने भेजा है, लेकिन मामले  का निस्तारण नहीं होने के कारण शुक्रवार देर रात तक अधिवक्ता अस्थाई जाल अंदर बने चैंबर में बैठे हुए थे। विवाद को देखते कचहरी परिसर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

कचहरी परिसर में सालों से प्रेटिक्स कर रहे जूनियर अधिवक्ता चैंबर के लिए भटक रहे है। इसी बात को लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने सालों से बंद पड़ी पुरानी कोर्ट की गैलरी की सफाई करके उसके चारों तरफ अस्थाई जाल लगाकर चैंबर बना लिए हैं। इसकी जानकारी गुरुवार सुबह अन्य अधिवक्ताओं को लगी तो कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया और वहां पर देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। कुछ अधिवक्ताओं ने इसका विरोध भी किया। जिसकी शिकायत सीनियर अधिवक्ताओं ने न्यायिक अफसरों से की। न्यायिक अफसरों के हस्तक्षेप के कई घंटे की मशक्कत के बाद भी जब चैंबर नहीं हटा तो गुरुवार को केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय की ओर से इन अधिवक्ताओं को नोटिस देकर 24 घंटे की चेतावनी दी गई थी, जो शुक्रवार की दोपहर को पूरी हो गई। अधिवक्ता संजीव शुक्ला ने बताया, शुक्रवार को उन्होंने नोटिस का जवाब भेजा था, लेकिन लिया नहीं गया। इसके  बाद उन्होंने डाक के  माध्यम से नोटिस का जवाब भेज दिया है। शुक्रवार देर रात तक अधिवक्ता जाल के अंदर बंद करके ताला लगाकर बैठे हुए थे। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह लड़ाई अकेले उन्हीं की नहीं है, बल्कि पूरी कचहरी परिसर में प्रेटिक्स करने वाले छह से सात हजार अधिवक्ताओं की है। उधर, इस विवाद को देखते हुए कचहरी में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts