प्लाट के फर्जी दस्तावेज दिखाकर हड़पने वाला अरेस्ट
मेरठ। प्लाट के फर्जी दस्तावेज दिखाकर छह लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हाथरस जिले के रहना वाला है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
परतापुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया, विश्वनाथ सिंह उर्फ मोनू निवासी पोरा गांव तहसील व थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस हाल निवासी कृष्ण कुंज मोदीनगर जिला गाजियाबाद के खिलाफ एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वादी ने बताया था कि परतापुर में उसका एक प्लाट है, जिसे वह बेचना चाहता है। वादी को झांसे में लेने के लिए आरोपी ने कूटरचित कर पैन कार्ड, आधार कार्ड और प्लाट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी से छह लाख रुपये हड़प लिए थे। वादी ने जब आरोपी से प्लाट का बैनामा कराने के लिए कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा।.इसके बाद आरोपी परतापुर से किराया का कमरा भी छोड़कर भाग गया। आरोपी न तो बैनामा कर रहा था और न ही पीड़ित की धनराशि वापस कर रहा था। थाना प्रभारी ने बताया, शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर आरोपी विश्वनाथ सिंह को परतापुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।


No comments:
Post a Comment