कैंट विधायक ने छावनी रेलवे स्टेशन उच्चीकरण योजना का किया निरीक्षण 

 मेरठ। शुक्रवार को मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक  अमित अग्रवाल ने छावनी रेलवे स्टेशन पर चल रहे उच्चीकरण योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर की सफ़ाई व्यवस्था, यात्री सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय सहित अन्य यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर विधायक श्री अमित अग्रवाल ने रेलवे अधीक्षक से विस्तारपूर्वक चर्चा कर यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को और बेहतर बनाए जाने के लिए आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि छावनी रेलवे स्टेशन मेरठ का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts