आईआईएमटी विश्वविद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं का मैकडॉनल्ड्स में हुआ चयन
- दुनिया की लीडिंग ग्लोबल फास्ट-फूड रिटेलर कंपनी मैकडॉनल्ड्स में रेस्टोरेंट ऑपरेशंस इंटर्न के पद पर हुआ चयन
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं का चयन दुनिया की लीडिंग ग्लोबल फास्ट-फूड रिटेलर कंपनी मैकडॉनल्ड्स में हुआ है। रेस्टोरेंट ऑपरेशंस इंटर्न के पद पर चयनित छात्र-छात्राओं को निर्धारित वेतनमान के अलावा अन्य इंसेंटिव भी दिए जाएंगें।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के एचओडी अभिषेक वर्मा ने बताया की प्रतिष्ठित ग्लोबल फास्ट-फूड रिटेलर कंपनी मैकडॉनल्ड्स के अधिकारियों ने कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद दीपांशु भारती, अंजलि पाल, वंशिका चौहान, बीरेंद्र कुमार महतो, फहद नसीम, राहुल यादव, बीरेंद्र कुमार खतबे, तान्या चौधरी, ज़ैनुल आब्दीन, मोहम्मद लुकमान, तुषार कुमार, धर्मेंद्र, आशुतोष रावत का चयन किया है। रेस्टोरेंट ऑपरेशंस इंटर्न के पद पर चयनित छात्र-छात्राओं को 3.12 लाख प्रतिवर्ष के निर्धारित वेतनमान के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल व कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने चयनित छात्राओं और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट अभियान को सफल बनाने में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सीनियर प्लेसमेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुरेंद्र चौहान, ट्रेनर सूर्य प्रताप सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


No comments:
Post a Comment