प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक में नवनिर्माचित जिलाध्यक्ष का स्वागत
- चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन
पहासू : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, बुलंदशहर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ की नवनिर्वाचित टीम का स्वागत किया गया तथा आगामी शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष स्वागत समारोह का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार सिंह, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डा विकास राय का संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डा मनोज कुमार ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डा. मनोज कुमार ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के अनुरूप कार्य करें, जिससे प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम अग्रणी जिलों में शामिल हो सके।
बैठक के दौरान जनपद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डा विकास राय ने कहा कि जनपद में तैनात चिकित्सकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से पोस्टमार्टम ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को आवास आवंटित न होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया, जिस पर चिकित्सकों ने अपनी व्यावहारिक परेशानियां रखीं। इस मौके पर डा. पीयूष त्रिपाठी, डा. प्रवीण कुमार, डा. शशि शेखर, डा. हरेंद्र सिंह, डा. आशीष मुद्गल, डा. नवल किशोर, डा. गौरव, डा. शशिकांत राय, डा. टिकेंद्र, रवि कुमार, अश्वनी, नवीन कुमार, वीर प्रताप आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment