हनी टाइगर्स ने बड्ढा चैंपियन  को तीन विकेट से हराया 

मेरठ।  हनी  क्रिकेट ग्राउंड पर हनी टाइगर्स  व बड्ढा चैंपियन के बीच मैच खेला गया। बड्ढा चैंपियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर  206 रन बनाये। जिसमे आमिर ने 73 रन व जावेद ने 33 रन का योगदान दिया। वही गेंदबाज़ी मे हनी  टाइगर की तरफ से शक्ति व दीपक ने 2-2 विकेट लिए। वही बल्लेबाजी करने उतरी हनी टाइगर्स की टीम 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर  शानदार जीत की। जिसमे दीपक सिद्धू ने शानदार  शतक 103 रन व मोहित ने 40 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच दीपक सिद्धू को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हनी काजला, सनी, कपिल, मोहित तोमर, हेडन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts