स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं पाठकों को स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों, दर्शन तथा राष्ट्रनिर्माण से जुड़े प्रेरणादायी साहित्य से परिचित कराना रहा।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष श्री संदीप शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. संदीप कुमार, आशा यादव, अतुल प्रताप सहित अन्य अध्यापकों एवं बड़ी संख्या में छात्रों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त पुस्तकालय कर्मियों का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment