डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेकर नंदिनी शर्मा ने मचाया हाहाकार
डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेकर, 4 ओवर में झटक लिए 5 विकेट
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स की युवा तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने गुजरात जाइंट्स के खिलाफ वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली पारी के 20वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। जिसमें कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को आउट किया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में ओवरऑल चौथी हैट्रिक है। चंडीगढ़ की 24 साल की खिलाड़ी हैट्रिक लेने वाली दूसरी भारतीय और टूर्नामेंट के इतिहास में पांच विकेट लेने वाली पहली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गईं।
नंदिनी शर्मा इस टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली गेंदबाजों में इस्सी वोंग (मुंबई इंडियंस), ग्रेस हैरिस (यूपी वॉरियर्स) और दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्स) के साथ शामिल हो गईं। इस ओवर की शुरुआत आहूजा के ऑफ स्टंप के बाहर एक धीमी गेंद पर स्टंप आउट होने से हुई। इसके बाद गायकवाड़ नंदिनी की सटीक पेस और लाइन से मिडिल स्टंप के सामने बोल्ड हो गईं। आखिर में रेणुका सिंह एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं, उन्होंने एक लेंथ बॉल को समझने में गलती की जिसने उनका लेग स्टंप उड़ा दिया, और इस तरह एक शानदार ओवर खत्म हुआ।
चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंची नंदिनी शर्मा
नंदनी शर्मा चंडीगढ़ की एक टैलेंटेड भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। जो अपनी तेज गेंदबाजी और घरेलू टी20 क्रिकेट में बढ़ती पहचान के लिए जानी जाती हैं। 20 सितंबर 2001 को जन्मी नंदनी ने घरेलू प्रतियोगिताओं में चंडीगढ़ महिला टीम और इंटर-जोनल मैचों में नॉर्थ जोन महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है, और एक होनहार युवा गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।
दिल्ली ने नंदिनी को 20 लाख में खरीदा
सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी (2025) जैसे टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने अहम विकेट लेने और लगातार दबाव बनाने की उनकी काबिलियत को दिखाया। भले ही बैटिंग में उनका योगदान सीमित रहा हो। 2026 में नंदनी को अपना पहला विमेंस प्रीमियर लीग का में खेलने का मौका मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नीलामी में 20 लाख रुपये में साइन किया। जो उनके करियर में एक बड़ा कदम था।
‘मुझे हैट्रिक की उम्मीद नहीं थी’
हैट्रिक पूरी करने के बाद नंदिनी ने लगातार हौसला बढ़ाने के लिए कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा कि पहले ओवर के बाद अपनी लाइन और लेंथ को एडजस्ट करने का फैसला बहुत अहम साबित हुआ, जिससे उन्हें पांच विकेट लेने और ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने में मदद मिली। नंदिनी ने कहा, ‘मैं बस अपने टारगेट पर बॉलिंग करने पर फोकस कर रही थी। शेफाली और जेमिमा हर बॉल से पहले मुझसे बात कर रही थीं, और प्लान सिंपल था – स्टंप्स पर अटैक करना. मुझे हैट्रिक की उम्मीद नहीं थी, लेकिन टीम मुझसे कहती रही कि विकेट मिलेंगे।’


No comments:
Post a Comment